सीतामढ़ी जिले के शहर के किरण चौक स्थित रिंग बांध गली में अवैध रूप से बच्चे का अस्पताल चलने की सूचना पर छापेमारी की गयी।

जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को मजिस्ट्रेट डुमरा सीओ चन्द्रदीप कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सक व सीआई सुप्रीया ने संयुक्तरूप से छापेमारी की। छापेमारी के भनक मिलते ही अस्पताल का संचालक व स्टॉफ फरार हो गया।

इधर, छापेमारी की सूचना मिलते ही अवैध अस्पताल, दवा दुकान, जांच घरों के शटर गिरने लगे। तीन माह पहले जारी किया गया था नोटिस: अधिकारियों ने बताया कि उक्त अस्पताल के डॉक्टर को तीन माह पहले ही नोटिस जारी किया गया था।

दो माह पहले स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक पदाधिकारी ने निरीक्षण कर पुनः नोटिस जारी किया। लेकिन इसके बावजूद अस्पताल संचालन का कोई वैध कागजात पेश नहीं किया गया।

सीओ ने बताया कि एक मरीज के परिजन ने जबरन अस्पताल में अधिक रुपया वसूली की भी शिकायत की गयी थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान कागजात और कुछ दवा, समान जब्त किया गया है।

साथ ही अस्पताल को सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी में चिकित्सक डॉ अक्षय कुमार, औषधी कार्यालय के कर्मी के साथ नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।

Team.