बीजेपी के सभी मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बिहार में आयोजित होगी। कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 31 जुलाई को पटना पहुंचेंगे। पटना पहुंचने पर जेपी नड्डा पार्टी का सांगठनिक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। इस बैठक को लेकर बीजेपी ने अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है। नड्डा के बिहार दौरे को लेकर शुक्रवार को बीजेपी की एक बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में बीजेपी के सभी सभी मोर्चों के अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि बैठक में पार्टी के नेताओं के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि बीजेपी के सभी मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यसमिति का आयोजन बिहाह में होने वाला है। इस कार्यसमिति में शामिल होने के लिए जेपी नड्डा 31 जुलाई को बिहार आ रहे हैं।

संजय जायसवाल ने बताया कि कार्यकर्ताओं का नियमित प्रशिक्षण बीजेपी की कार्यशैली का अभिन्न हिस्सा है। आगामी 14, 15 और 16 जुलाई को पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गया में आयोजित होने वाला है। इस शिविर में बिहार बीजेपी के सभी बड़े नेता, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी समेत 300 से अधिक लोग शामिल होंगे। इस शिविर से बीजेपी के संकल्प को और भी मजबूती मिलेगी।