जिले में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी व गरज के साथ छींटे पड़े तो वहीं कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी सूचना है. दरअसल गुरुवार की सुबह भी कई जगहों पर बारिश हुई. दोपहर बाद से ही मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया था. आसमान में काले बादल छाए रहे. वहीं बूंदाबांदी के साथ ही पछिया हवा भी चल रही है.

ओलेबूंदाबांदी और पछिया हवा के कारण एक बार फिर से जिले में ठंड (cold in Bihar) बढ़ गई है. बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है. मौसम की बेरुखी से जिले के किसान काफी परेशान हैं. बता दें कि सासाराम क्षेत्र में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और जमकर ओले पड़े हैं. ठंडी हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई है. बारिश और ओले पड़ने से आम के मंजर को नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने 11 जिलों को छोड़कर बाकी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में वज्रपात की भी संभावना है.

बता दें कि, बिहार में अगले तीन दिन तेज बारिश की संभावना है. बिहार के मौसम (Bihar Ka Mausam) में गुरुवार से बदलाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को प्रदेश में हवा का रूख पछुआ से पूर्वी हो गया है. प्रदेश में पछुआ हवा की जगह दक्षिण पूर्वी हवा चलने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. इस वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ाेतरी हुई. गुरुवार की शाम से माैसम के मिजाज में बदलाव हुआ है.

बता दें कि, बिहार में अगले तीन दिन तेज बारिश की संभावना है. बिहार के मौसम (Bihar Ka Mausam) में गुरुवार से बदलाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को प्रदेश में हवा का रूख पछुआ से पूर्वी हो गया है. प्रदेश में पछुआ हवा की जगह दक्षिण पूर्वी हवा चलने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. इस वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ाेतरी हुई. गुरुवार की शाम से माैसम के मिजाज में बदलाव हुआ है

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.