सीतामढ़ी के बैरगनिया में हाईवे की ठोकर से एक वृद्ध की मौत हो गई है। घटना के बाद हाईवा चालक फरार हो गया है। घटना की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। मामला बैरागनिया प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क नंदवारा पेट्रोल पंप व चिमनी के पास की है।

जहां एक अज्ञात हाईवे के द्वारा ठोकर मार दिया गया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बैरगनिया थाना क्षेत्र के नंदवारा पंचायत के वार्ड नं 04 निवासी 76 वर्षीय जाहिर खान के रूप में हुई हैं। मृतक के पुत्र शाबिर खान ने बताया की उनके पिता छोटे भाई शाहिद खान के बाइक की स्पेयर्स पार्ट के दुकान पर खाना लेकर आ रहे थे।

इसी दौरान मिट्टी लदे अनियंत्रित हाइवा ने ठोकर मार दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो है। हालांकि घटना को देखते ही स्थानीय लोगों ने मृतक को उठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की। लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा बैरगनिया थाना को घटना के बारे में जानकारी दिया गया। सुचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना के एसआई अर्जुन प्रसाद ने दल बल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन की। वही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया और मामले के जांच में जुट गई।

परिजनों के मांग पर हाईवा चालक के तलाश में पुलिस जुट गई है। बता दें कि हाईवे को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है। बताया गया की मृतक अपने पीछे चार बेटे गुड्डू खान, भदई खान, शाबिर खान, शाहिद खान एंव दो पुत्री को छोड़ गया हैं।

सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिवार में कोहरा मचा हुआ है सभी का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने भाई के साथ मिलकर सभी परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। एसआई अर्जुन प्रसाद द्वारा बताया गया कि मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है।

INPUT : BHASKAR