सीतामढ़ी डायट सेंटर को खूब सजाया जा रहा है। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें मजदूर के अलावा शिक्षा कर्मियों को भी परिसर को संवारते देखा जा रहा है। दरअसल, गुरुवार 28 दिसंबर को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक सीतामढ़ी आने वाले हैं।

जिसको लेकर सीतामढ़ी डायट भवन से लेकर परिसर तक को खूब सजाया जा रहा है। आज से इस तरीके का कभी नहीं दिखने वाला डायट परिसर में खूब फूल और गमले लगाए गए है। इतना ही नहीं, परिसर में लगे सभी पेड़ पौधों का रंग रोगन किया जा रहा हैं।

जिसमे मजदूर के अलावा शिक्षा कर्मियों को भी काम करते देखा गया। के के पाठक के आगमन को लेकर हर एक तैयारी मुकम्मल की जा रही है। बताया जा रहा है कि अपर मुख्य सचिव के के पाठक गुरुवार को सीतामढ़ी डायट का निरीक्षण करेंगे।

अपर मुख्य सचिव के आगमन को लेकर मुजफ्फरपुर से लेकर मुख्यालय और जिले के सभी स्कूलों के शिक्षक और प्रधान अपने तैयारी में जुटे हुए हैं। के के पाठक किसी समय किसी भी स्कूल की जांच कर सकते हैं। खासकर जिस रास्ते से गुजरने वाले हैं, उस मार्ग के सभी स्कूलों के शिक्षक और प्रधान अपने आप को सतर्क कर रहे हैं।

INPUT : BHASKAR