सीतामढ़ी जिले के एनएच 77 पर एक पिकअप वाहन धू-धू कर जल गई। वाहन में लगी आग को देखकर चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी पेट्रोल-डीजल तस्करों की थी।

खास बात यह है कि इस गाड़ी के आगे और पीछे दोनों अलग-अलग नंबर प्लेट लगे थे। यह गाड़ी चोरी की होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता। प्रत्यक्षदर्शियों ने जब इसे जलते देखा तो इसके पीछे बड़े-बड़े ड्राम रखे थे।

स्थानीय सूत्रों की माने तो यह गाड़ी नेपाल से सोनबरसा बॉर्डर के जरिए पेट्रोल-डीजल की तस्करी होती थी. घटना के बाद गाड़ी का ड्राइवर भी फरार हो गया. गौरतलब है कि भारत से करीब 15 से 20 रुपये सस्ता पेट्रोल नेपाल में बिक रहा है.

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सहियारा थाना पुलिस को दी जिसके बाद थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। उन्होंने इसे भूतही ओपी क्षेत्र का मामला बताया जिसके बाद भूतही प्रभारी रविकांत कुमार ने कहा कि गाड़ी के मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.