सीतामढ़ी में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शादी समारोह में कुछ युवक हाथ में पिस्टल और देसी कट्टा लेकर लहराते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मेजरगंज क्षेत्र का है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो मेजरगंज थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का बताया गया है। स्थानीय खैरवा के नवनिर्वाचित मुखिया की चचेरी बहन की शादी रविवार को थी। पुलिस ने सोमवार की रात मुखिया के घर पर दबिश दी और सुबह थाना बुलाया।

इस संबंध में मुखिया ने पुलिस को बताया की बारात मोतिहारी जिले से आई थी और उस बारात में किन युवकों ने पिस्टल लहराया, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। हालांकि मुखिया ने इसकी जांच करने का आग्रह थानाध्यक्ष से करते हुए पुलिस को सहयोग देने की बात कही है।

वहीं, मुखिया ने इसे चुनावी रंजिश को लेकर विरोधियों की साजिश बताया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गए हैं। लोगों का सवाल है कि आखिर इतने लोगों के बीच में कुछ युवक हाथ में पिस्टल लेकर लहराते हैं और कानों-कान इसकी भनक किसी को नहीं लगती।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.