सीतामढ़ी जिले में पुलिस की मनमानी खत्म होने की नाम नहीं ले रही है। जिले में फिर से एक बार पुलिस की बर्बरता देखने को मिली है। ग्रामीणों के विरोध करने पर दोनों तरफ से लाठियां चली।

घटना नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर फॉर लेन की है। दरअसल, एक पिकअप वैन पर लदे दर्जनों लोग पंचायत चुनाव के मतगनना में जा रहे थे। सभी सोनबरसा प्रखंड के मधुबन मुखिया के समर्थक थे जो डुमरा एसआईटी गोसाईपुर में चल रहे मतगणनना में जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि इस दौरान उत्पाद विभाग और सुरक्षा बल के द्वारा पंचायत चुनाव के लिए जबरन जब्त किया जा रहा था। पिकअप वैन के नहीं रुकने पर पुलिस ने पीछे से खदेड़ना चालू किया जिससे अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

वहीं, पिकअप वैन में सवार दर्जनों लोग जख्मी हो गए जिसके बाद पिकअप वैन में सवार युवकों द्वारा अपने अन्य साथियों को बुलाया गया। सूचना पर 50 की संख्या में अन्य लोग पहुंचे और पुलिस को अपनी बात बताई कि हमलोग काउंटिंग में आए हुए है। पुलिस ने उनकी कोई बात नहीं मानी।

देखते ही देखते पुलिस के द्वारा उपस्थित लोगों पर लाठी चलाई जिसका लोगों ने विरोध किया। हालात यह हो गई की दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई जिसके बाद जख्मी पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य जख्मी युवकों को स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया।

उक्त घटना की सूचना पर वरीय अधिकारियों के द्वारा निजी क्लीनिक में भर्ती मुखिया के समर्थको को हिरासत में लिया गया है। उक्त घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष विकास राय ने बताया कि सभी काउंटिंग में जा रहे थे और उत्पाद विभाग गाड़ी जब्त कर रही थी। पिकअप में सवार लोगों ने अपने अन्य साथियों को बुलाया जिसमें दोनों तरफ से मारपीट हुई है।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.