हर दिन शादी से जुड़े अजीबोगरीब मामले प्रकाश में आते है. कुछ विवाह की खबरे तो ऐसे होती हैं जिन्हें पढ़ लोगों की हंसी फुट पड़ती है. तो कुछ हैरान कर देने वाली भी होती है. तो वहीं शादी से जुड़ा अनोखा मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इधर लड़का यानी की दूल्हा परीक्षा में हुआ पास तो लड़की यानी की दुल्हन ने शादी करने से किया इनकार. मिली सूचना के आधार पर आपको बताते चले की, यह अनोखा मामला यूपी राज्य के महोबा से सामने आया है.

जहां पर दुल्हन ने अपनी बारात इसलिए लौटा दी क्योंकि उसका होने वाला दूल्हा टेस्ट में सफल नहीं हो पाया. दरअसल, दूल्हे के दिमाग का परीक्षण दुल्हन ने किया था. दुल्हन ने दूल्हे के सामने ऐसी मांग रख दी जिसे दूल्हा पूरा नहीं कर सका.

दुल्हन ने शादी से किया मना

आपको बता दे, दुल्हन ने दूल्हे से सिर्फ 2 का पहाड़ा सुनाने को कहा, लेकिन दूल्हा नहीं सुना पाया. इससे दुःखी या यू कहे नाराज दुल्हन ने शादी करने से साफ मना कर दिया.

INPUT : NEWS 11 BHARAT