चंदन पाठक, संवाददाता, बैरगनिया
इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र से आ रही है जहां लाल बकाया नदी में नहाने गए तीन किशोर डूब गए हैं. इनमें से एक की मौत हो गई है जबकि दो को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बचा लिया गया है.
बचाए गए दोनों किशोर को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतक की पहचान अशोक गांव के निवासी जितेंद्र चौधरी के पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है.
घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
© SITAMARHI LIVE | TEAM.