सारण-सीवान में जहरीली शराब पीने वालों में कुछ को निकाय चुनाव के प्रत्याशियों ने भी ऑफर किया था…यह बातें फिज़ा में हैं। कई जिलों में निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की ओर से चोरी-छिपे दारू बांटने की बातें आ ही रही हैं। शहर में वोटर मैनेजमेंट के लिए बाकायदा मांस-मछली की पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है।

सीतामढ़ी शहर में प्रत्याशी बाकायदा पंडाल लगाकर पार्टी दे रहे है और इसमें भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। एक वोटर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उनके मोहल्ले में रात के वक्त चुपके से शराब भी बांटी गई। लग रहा है कि प्रत्याशी वोटरों को अपनी ओर करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है।

प्रत्याशियों के कैंप में दिन-रात वोटर लिस्ट छंटनी का काम चल रहा है। किस जाति के कितने वोट है, इसका हिसाब-किताब लिखा जा रहा है। गली-गली में महिलाओं की टोली घर-घर जाकर प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रही है। चुनाव प्रचार के बचे चंद दिनों में प्रत्याशी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।

कोई ढोलक बजाकर तो कोई अपना चुनाव चिन्ह का डम्मी बनवाकर लोगों से वोट मांग रहा है। कई प्रत्याशियों ने धार्मिक नारे और स्लोगन के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। वहीं, प्रशासन की ओर से भी लगातार चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई की बात कही जा रही है। सदर एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम में देर रात रेलवे स्टेशन समेत कई होटलों आदि में छापेमारी की है।

Team.