सीतामढ़ी शहर के रिंग बांध स्थित मथुरा उच्च विद्यालय में सोमवार को मैट्रिक का अंकपत्र, प्रोविजनल सर्टिफिकेट और विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र का वितरण शुरू हुआ है। इसके साथ ही घूसखोरी भी शुरू हो गई है।

विद्यालय में एक छात्र से एसएलसी देने के एवज में 150 रुपये लिए जा रहे हैं। इसके अलावा इंटरमीडिएट के छात्रों से भी प्रमाण पत्र के बदले रुपए लिए जा रहे हैं। इस बाबत पूछे जाने पर विद्यालय के किरानी महेश कुमार ने फ़ोन पर बताया कि छात्र अपनी खुशी से दे रहे हैं।

विद्यालय के किरानी महेश कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट के छात्रों से खुशी से 150 रुपए लिए जा रहे हैं जबकि मैट्रिक के छात्र से कम रुपये लिया जा रहा है। वहीं छात्रों कि शिकायत है कि उनसे जबरन रुपए लिए जा रहे हैं। रुपए नहीं देने पर उनका प्रमाण पत्र विद्यालय से नहीं मिल रहा।

मैट्रिक के एक छात्र ने बताया कि मैट्रिक का प्रमाण पत्र उन्हें दे दिया गया जब स्कूल से एसएलसी मांगे तो किरानी ने 150 रुपए लेकर कल आने को कहा. अन्य छात्रों से भी 100 से 150 रुपये लेकर ही एसएलसी दिया गया है. एक छात्र ने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की है.

Team.