बिहार के गोपालगंज से भाई के लिए बहन के स्नेह का एक मामला सामने आया है। यहां मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोईनी गांव में शनिवार को एक बहन ने अपने भाई की जान बचाने की जिद में कीटनाशक की दवा खा ली।

दरअसल, बहन अपने भाई के इलाज के लिए पिता के पैसे नहीं देने को लेकर नाराज थी। कीटनाशक की दवा खाने पर युवती अचेत हो गई।

यह देख युवती को आसपास के लोग इलाज लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, कोईनी गांव निवासी रवि शंकर राम के बेटे अजीत कुमार को करीब एक माह पूर्व बिजली का करंट लग गया था। इससे अजीत कुमार का एक हाथ पूरी तरह से झुलस गया, जबकि शरीर के कई हिस्से भी आग की चपेट में आने से झुलस गए थे।

परंतु पैसा नहीं होने के कारण बहन सुमन कुमारी उसे लेकर घर पहुंच गई। सुमन ने घर पहुंचकर अपने पिता से पैसे की व्यवस्था करने की बात कही।

इस पर पिता ने पैसा नहीं होने की बात कहकर सुमन को टालना चाहा। बस इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बहन सुमन कुमारी चाहती थी कि उसके भाई की जान बचाने के लिए पिता अपना घर और खेत बेंच दें।

इधर, पिता ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर सुमन कुमारी ने कीटनाशक की दवा खा ली। इससे सुमन कुमारी बेहोश हो गई।