चुनावी मैदान में अक्सर देखने को मिला है कि अपने ही अपनो के सामने प्रतिद्वंदी बनकर खड़ा हो जाते हैं. वो चाहे पति-पत्नी की जोड़ी हो, देवरानी-जेठानी की हो, सास-बहू की हो या भाई-भाई की हो. मगर बहुत काम ही ऐसा हुआ है कि घर के सदस्य एक ही पद पर काबिज हुए हो. लेकिन नवादा
(Nawada) में ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जहां बहू की जीत के बाद सास-बहू की जोड़ी एक साथ मुखिया पद पर काबिज हुई है. सास-बहू की जोड़ी ने अलग-अलग जिलों से जीत हासिल की है.

नवादा जिले के अंतिम चरण यानी दसवें चरण में रोह प्रखंड के सीयूर पंचायत से 26 वर्षीय पूजा कुमारी मुखिया बनी हैं. वहीं उनकी सास उर्वशी देवी ने पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पटना जिला के पालीगंज प्रखंड स्थित जम्हारु इमामगंज पंचायत से मुखिया पद अपने नाम किया है. जिले में आयोजित अंतिम चरण के निर्वाचन में वोटों की गिनती के बाद पूजा को विजेता घोषित किया गया है. मजे की बात यह है कि पूजा ने इस चुनाव को 162 वोटों से जीता तो वही उनकी सास ने 62 वोट से चुनाव जीता है.

परिवार का मिला साथ तभी मुखिया बनीं पूजा
पूजा की शादी पटना जिला के पालीगंज थाना क्षेत्र के इमामगंज गांव के रहने वाले राज कपूर सिन्हा के बेटे संदीप कपूर के साथ 24 जून 2021 को हुई थी. इसके बाद संदीप कुमार के ससुर यानी पूजा के पिता मिथिलेश प्रसाद ने पूजा के ससुराल वालों से पूजा को पंचायत चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव दिया. प्रस्ताव पूरे परिवार को पसंद आया और उसके बाद उनके पिता चुनाव की तैयारी में जुट गए. पति भी इस बात से सहमत हुए और चुनाव लड़ने के लिए हां कह दिया. पति ने कहा कि हमारी पत्नी समाज का सेवा करें इससे बड़ी और क्या बात हो सकती है. मां भी मुखिया है और मुखिया के रूप में उन्होंने समाज की सेवा की है.