पोस्‍ट ऑफिस में निवेश करना सबसे सुरक्षित होता है। इसकी कई बचत योजनाएं है, जो गारंटीड रिटर्न देती हैं। डाकघर की बचत योजनाओं में एक निश्चित धनराशि का निवेश करने पर आपको ज्‍यादा मुनाफा मिलता है। ऐसी ही एक योजन सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना है। जिसमें आपको सुरक्षा के साथ अधिक रिटर्न भी मिलता है। आइए जानते हैं इस योजना के बारें में और इसके फायदे।

डाकघर ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना एक बंदोबस्ती योजना है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पैसे वापस करने के साथ-साथ बीमा कवर भी प्रदान करती है। इस योजना के तहत दो तरह की योजनाएं- डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) हैं।

ग्रामीण डाक जीवन बीमा
गांव में रहने वाले लोगों को ध्‍यान में रखकर इस योजना को लाया गया है, इसे 1995 में शुरू किया गया था। इस योजना के उद्देश्‍य की बात करें तो यह समान्‍य रूप से गांव के लोगों को बीमा कवर देता है। इसके साथ ही यह योजना उनके लिए ज्‍यादा लाभकारी होता है, जो ग्रामीण क्षेत्रों के कमजोर वर्गों हैं या महिला श्रमिक है। यह योजना गांव के लोगों के बीच बीमा जागरूकता फैलाने का भी काम करती है।

मनी बैक पॉलिसी
ग्राम सुमंगल योजना एक मनी बैक पॉलिसी है, जो उन लोगों के लिए बेहतर हो सकती है, जो समय समय पर रिटर्न लेना चाहते हैं। ग्राम सुमंगल योजना में बीमाकर्ता को समय-समय पर बोनस लाभ का भुगतान किया जाता है। अगर बीमाकर्ता की अप्रत्याशित मृत्यु हो जाती है तो बोनस का भुगतान नहीं किया जाता है। निवेशक की मौत होने पर उसके पूरी राशि का भुगतान नॉमिनी को दे दी जाती है।

95 रुपए का प्रीमियम
अगर एक 25 वर्षीय व्यक्ति 20 साल के लिए 7 लाख रुपये की बीमा राशि के साथ इस पॉलिसी को लेता है, तो उसे प्रति माह 2853 रुपए यानी लगभग 95 रुपये प्रति दिन का प्रीमियम देना होगा। जिसका तिमाही प्रीमियम 8449 रुपए, अर्धवार्षिक प्रीमियम 16715 रुपए और वार्षिक प्रीमियम 32735 रुपए होगा।

कैसे मिलेंगे14 लाख रुपए
95 रुपए के हर दिन के निवेश पर इस पॉलिसी के 8वें, 12वें और 16वें साल में 20 फीसदी की दर से 1.4- 1.4 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा। 20वें साल में 2.8 लाख रुपये सम एश्योर्ड मनी के तौर पर भी मिलेंगे। पूरी पॉलिसी अवधि यानी 20 साल के लिए बोनस की गणना 6.72 लाख रुपए की जाती है। इस तरह अगर 20 वर्षों का कैलकुलेशन करें तो 13.72 लाख रुपए का लाभ होगा। इसमें से 4.2 लाख रुपये एडवांस मनी बैक और 9.52 लाख रुपए एक साथ मैच्योरिटी पर दिए मिलेंगे।