Indian Railways के पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा एक अक्टूबर से करीब एक दर्जन बिहार से चलने वाले ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया जाएगा. इसमें पैसेंजर ले लेकर एक्सप्रेस ट्रेन तक शामिल है. रेलवे के द्वारा कई ट्रेनों के नंबर में भी बदलाव किया जा रहा है.

ऐसे में यात्रियों को इसे लेकर सावधान रहने की जरूरत है. करीब दो जोड़ी ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है. जबकि एक नयी ट्रेन भागलपुर से जयनगर के लिए शुरू की जा रही है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है.

पहले थे पैसेंजर ट्रेन, अब होंगे एक्सप्रेस
1. 53345/53346 चोपन-प्रयागराज-चोपन पैसेंजर का 13309/13310 चोपन-प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस के रूप में .

2. 55527/55528 जयनगर-पटना-जयनगर कमला गंगा पैसेंजर का 15527/15528 जयनगर-पटना-जयनगर एक्सप्रेस के रूप में .

3. 63208/63211 पटना-जसीडीह-पटना मेमू पैसेंजर का 13207/13208 पटना-जसीडीह-पटना एक्सप्रेस के रूप में .

4. 63227/63228 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू पैसेंजर का गाड़ी संख्या 13209/13210 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना एक्सप्रेस के रूप में .

5. 75215/75216 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल डेमू पैसेंजर का 15515/15516 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस के रूप में.

इन ट्रेनों के मार्ग का किया गया विस्तार
1. 13305/13306 धनबाद-गया-धनबाद एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार डेहरी ऑन सोन तक.

2. 11061/11062 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस का मार्ग विस्तार जयनगर तक.

3. 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार बरौनी तक.

ये ट्रेन होंगे अब सुपर फास्ट
1. 15547/15548 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस का सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तन .

2. 15563/15564 जयनगर-उधना-जयनगर एक्सप्रेस को नए नंबर 22563/22564 जयनगर-उधना-जयनगर के रूप में सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तन.

INPUT : PRABHAT KHABAR