विक्रांत मैसी के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। वर्ष 2023 में आई फिल्म ’12वीं फेल’ ने विक्रांत मैसी के करियर को एक नया मोड़ दिया है। ’12वीं फेल’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई की, बल्कि दर्शकों के साथ फैंस से भी इसे प्यार और सराहना मिली।

वहीं, ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है। अब फिल्म के असल चरित्र IPS मनोज कुमार शर्मा ने खुलासा किया है कि उन्होंने निर्देशक से फिल्म की कहानी बताने के लिए एक भी पैसे नहीं लिए थे।


IPS मनोज कुमार शर्मा की असल जिंदगी पर आधारित फिल्म ’12वीं फेल’ को ऑडियंस ने काफी पसंद किया। इस साल का फिल्मफेयर बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी ’12वीं फेल’ ने जीता। ऐसे में अब मनोज शर्मा ने बताया कि उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा को अपनी कहानी बताने की अनुमति देने के लिए पैसे नहीं मांगे थे।

मनोज शर्मा ने कहा, ’12वीं फेल’ को प्रेरित करने वाली किताब के लिए उन्हें पैसे नहीं दिए गए। अगर आप मुझसे पूछें कि मुझे व्यक्तिगत रूप से क्या मिला तो मुझे कुछ नहीं मिला। मैं एक ईमानदार व्यक्ति हूं और मेरी पत्नी भी ऐसी ही है।’ उन्होंने खुलासा किया कि उनके घर में नो गिफ्ट सिस्टम है।

उन्होंने खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने परीक्षा देते समय ज्वेलरी न पहनने का फैसला किया था और वह अब भी इसे नहीं पहनती हैं। एक-दूसरे के जन्मदिन और सालगिरह पर हम एक-दूसरे को उपहार तो नहीं देते, लेकिन एक-दूसरे को प्रेम पत्र लिखते हैं।

मनोज ने आगे कहा, “मुझे जो एकमात्र लाभ मिला है वह यह है कि जो बातें मैं अपने देश के लोगों को बताना चाहता था वह फिल्म और किताब के माध्यम से सामने आई हैं और यदि आप इससे कुछ लेना चाहते हैं तो आप ले सकते हैं। मुझे खुशी इस बात की है कि स्कूल के छात्र मुझे पत्र भेज रहे हैं और कह रहे हैं कि वे मेरे जैसा बनना चाहते हैं और ईमानदारी से कहूं तो यही मेरा इनाम है।”

मनोज ने बताया कि भविष्य में अगर कुछ लोगों को भी लगता है कि उन्हें कड़ी मेहनत करनी चाहिए और ईमानदार रहना चाहिए। या फिर शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए और बेईमानी का सहारा नहीं लेना चाहिए, तो मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए इससे बड़ा इनाम और कुछ हो सकता है।

INPUT : AMAR UJALA