ब्राह्मण जाति को लेकर आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने वाले बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. वह सोमवार को ब्राह्मणों को भोज दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसका मेन्‍यू भी तैयार कर लिया गया है. साथ ही भोज खिलाने की व्‍यवस्‍था भी कर ली गई है. जीतन राम मांझी की ओर से दिए जा रहे इस भोज में ब्राह्मण और दलित एक साथ एक पंगत में बैठकर भोजन का आनंद लेंगे. बता दें कि ब्राह्मण जाति को लेकर जीतन राम मांझी ने आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी. उनके बयान पर बवाल मच गया था. माना जा रहा है कि नाराज ब्राह्मणों को मनाने के लिए जीतन राम मांझी ने भोज का आयोजन किया है.

हिन्‍दुस्‍तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के सरकारी आवास पर ब्राह्मण भोज का आयोजन किया जा रहा है. भोज को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दरअसल, जीतन राम मांझी ने सोमवार दोपहर 12:30 बजे ब्राह्मण-दलित एकता भोज का आयोजन किया है. रविवार को दिन से ले कर देर रात तक भोज की तैयारियां चलती रहीं. मांझी के आवास परिसर में ही एक बड़ा सा पंडाल बनाया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि भोज के लिए मेन्‍यू भी तय कर ली गई है. पहले केवल पंडितों को ही भोज में शामिल करना था, लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया

दही-चूड़ा और गया का तिलकुट
मांझी द्वारा दिए जाने वाले भोज मेन्‍यू भी सामने आ गया है. इस भोज में दही-चूड़ा और तिलकुट के साथ ही बगैर लहसुन-प्याज की सब्जी परोसी जाएगी. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने कहा है कि मांझी अब खुद अपने हाथों से भोजन पड़ोसेंगे. भोज में आने वाले लोगों के लिए खास तौर पर चनपटिया का चूड़ा, दही, गुड़ और गया से तिलकुट की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा आलू-मटर की सब्जी भी तैयार की जाएगी. इस सब्‍जी को बगैर लहसुन और प्याज के बनाया जाएगा

भोज में हर कोई नहीं हो सकेगा शामिल
भोज में हर कोई शामिल नहीं हो सकेगा. ब्राह्मण और दलित ही इसमें शामिल होंगे. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेताओं ने आरोप लगाया है कि ब्राह्मण समाज के नाम पर संगठन चलाने वाले लोग कल तक प्रदर्शन कर यह साबित कर रहे थे कि जीतन राम मांझी के यहां भोजन करेंगे और जब उन्हें ब्राह्मण-दलित एकता भोजन में आमंत्रित किया जा रहा है, तब ऐसे लोग मांझी के भोजन में न जाने की अपील कर रहे हैं.