बिहार में शिक्षक बहाली के खेल निराले हैं। शिक्षा मित्र नियोजन के साथ शुरू हुआ फर्जीवाड़े का सिलसिला अब तक थमा नहीं है। पांच से सात पहले बहाल शिक्षकों के दस्‍तावेज भी जांच में फर्जी पाए जा रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज जिले में सामने आया है, जहां शिक्षक नियोजन वर्ष 2019-20 के विशेष चक्र के दौरान हुई काउंसलिंग में चयनित किए गए 24 शिक्षकों पर प्राथमिकी का आदेश दिया गया है। जांच के दौरान चयनित किए गए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र व फोटो में भिन्नता पायी गई थी। जिसके बाद इन्हें चयनमुक्त करने के बाद अभ्यर्थियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, जिले में शिक्षक नियोजन वर्ष 2019-20 के विशेष चक्र में हुई काउंसलिंग के दौरान पूरे जिले में 1095 अभ्यर्थी चयनित किए गए थे। चयनित किए गए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र व कागजातों की जांच जिलाधिकारी के आदेश पर की गई। गत 13 जून को सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में हुई जांच के दौरान यह पाया गया कि चयनित किए गए अभ्यर्थियों में से 24 के प्रमाण पत्र व फोटो आपस में भिन्न हैं। जांच के दौरान चयनित अभ्यर्थियों के अन्य कागजातों में भी त्रुटि सामने आयी। जिसके बाद दोषी अभ्यर्थियों को चयनमुक्त करने और इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जिला शिक्षा विभाग ने जारी किया है।

चार जून को भी चयनमुक्त किए जा चुके हैं 39 अभ्यर्थी

बीते चार जून को हुई जांच में भी 39 अभ्यर्थी दोषी पाए गए थे। इन्हें भी चयनमुक्त करने का आदेश दिया जा चुका है। जानकारी के अनुसार पूर्व में चयनमुक्त किए गए अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र व अन्य कागजातों की जांच की प्रक्रिया अभी भी पूर्ण नहीं हो सकी है।

22 अभ्यर्थियों का पंचायत नियोजन इकाई से हुआ था चयन

जिन अभ्यर्थियों के विरुद्ध काउंसलिंग में फर्जीवाड़ा के आरोप में कार्रवाई की गई है, उनमें से 22 अभ्यर्थियों का चयन पंचायत नियोजन इकाई की ओर से किया गया था। जानकारी के अनुसार कुचायकोट प्रखंड के सोनहुला गोखुल नियोजन इकाई से चयनित कुमारी अनामिका व कुमारी मनीषा, दुर्ग मटिहनिया नियोजन इकाई से चयनित अमित कुमार व कुमारी पूनम, सेमरा पंचायत से कुमारी पारुल व कुमारी दीपमाला, अहियापुर पंचायत से कुमारी प्रियंका, सल्लेहपुर पंचायत से ममता सिंह का चयन हुआ था।



वहीं, रामपुर माधो पंचायत से कुमारी अनिता, बनकटा पंचायत से शालिनी कुमारी, अहिरौली दुबौली नियोजन इकाई की शांति कुमारी, भोरे प्रखंड के कोरेया पंचायत से शिवम सरोज, डोमनपुर पंचायत से जूही कुमारी, बगहवां मिश्र से गुंजन यादव, रकबा पंचायत से कविता कुमारी, भोरे पंचायत से प्रभात कुमार, विजयीपुर प्रखंड के मुसेहरी पंचायत से कुमारी मनीषा, उचकागांव के बलेसरा पंचायत से प्रमोद कुमार यादव, हथुआ के पंचफेड़ा पंचायत से अनिष कुमार मांझी, बैकुंठपुर प्रखंड के बंधौली बनौरा पंचायत से पूजा कुमारी, सिधवलिया प्रखंड के लोहिजरा पंचायत से सुधा कुमारी तथा फुलवरिया प्रखंड के मजिरवां कला पंचायत से चयनित शबनम नाज शामिल हैं।



प्रखंड के लिए चयनित दो अभ्यर्थियों पर हुई कार्रवाई

जिन अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी का आदेश दिया गया है, उनमें प्रखंड नियोजन इकाई से चयनित दो अभ्यर्थी शामिल हैं। इनमें बैकुंठपुर नियोजन इकाई से चयनित अमित कुमार तथा भोरे प्रखंड नियोजन इकाई से चयनित मुन्ना कुमार शामिल हैं। शिक्षा विभाग के डीपीओ (स्‍थापना) ब्रजेश कुमार ने कहा कि वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग में गड़बड़ी की है, उन्हें जांच में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें चयनमुक्त किया गया है। इनमें से अधिकांश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के भी आदेश दिया गया है।