सीतामढ़ी में दवा व्यवसाई के पुत्र का अपहरण हो जाने से परिवार में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है की 22 वर्षीय युवक विशाल कुमार छठ पूजा के संध्या घाट की रात घर से दोस्तों के संग घूमने निकला था जो अब तक नहीं लौटा।

विशाल के पिता का गौशाला चौक पर दवा का दुकान है। इस संबंध में लापता युवक विशाल के पिता विजय कुमार ने पुनौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया कि 11 नवंबर की रात 2:00 बजे से उनका पुत्र गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी उनके पुत्र का कुछ पता नहीं चला।

घटना के रोज दिन में विशाल के चाचा प्रेम कुमार के मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से विशाल के नंबर से ही एक मैसेज आया जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। मैसेज में “आपका लड़का अपहरण हो गया है और उसे देश से बाहर भेज दिया गया है” लिखा हुआ था।

इस मामले में पुनौरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशाल के दोस्तों को हिरासत में लिया था। काफी पूछताछ के बावजूद विशाल का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। विशाल के मोबाइल फोन को भी सर्विलांस पर रखा गया है। इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.