साढ़े चार महीने पहले पिता ने अपनी बेटी की बड़े अरमानों से शादी की थी. लड़केवालों की सभी डिमांड पूरी की लेकिन फिर भी उनका लालच खत्म नहीं हुआ. गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई. अब लाचार पिता प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है.

जैसे मेरी बेटी और उसके कोख में पल रहे बच्चे की हत्या की गई है वैसे ही उसके हत्यारों को भी मारा जाए..’ ये गुहार है एक पिता की जिसने अपनी बेटी को हमेशा के लिए खो दिया है. पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के शहीदगंज में गर्भवती महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मृतका का नाम सोनी देवी है और वह गर्भवती थी.

दहेज के लिए गर्भवती की हत्या: 30 नवंबर 2022 को सोनी की शादी राजेश भगत नामक युवक से हुई थी. मृतका के परिवार वालों ने उसके पति, ससुर, देवर और सास पर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है. घटना के बाद पुलिस ने मृतक महिला की सास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. वहीं अन्य लोग घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं.

बोले पिता- ‘जैसे मेरी बेटी को मारा वैसे ही उन्हें…’: घटना की जानकारी देते हुए सोनी के पिता प्रकाश चौधरी बताते हैं कि वे लोग सहरसा जिले के सोनबरसा के रहने वाले हैं. 30 नवंबर को सोनी की शादी बहुत ही धूमधाम से पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के शहीदगंज निवासी राजेश भगत से की थी. शादी में राजेश के परिवार वालों द्वारा जो भी मांग की गई थी उसे पूरा किया था. मगर राजेश एवं उसके परिवार वाले सोनी को बराबर रुपए के लिए प्रताड़ित करते थे. इसी बीच सोनी गर्भवती हो गई थी. वहीं पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

सोनी की हत्या कर ससुराल वालों ने उसे फंदे से लटका कर खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद हम जब पहुंचे तो देखे कि उसके गले में गहरा रस्सी का निशान है. शरीर में जगह-जगह चोट के निशान है. पुलिस प्रशासन से मेरी गुहार है कि दोषियों को भी कड़ी से कड़ी सजा मिले. जैसे उनलोगों ने मेरी बेटी को तड़पाया है उन्हें भी तड़पाया जाए.”- प्रकाश चौधरी, मृतक महिला के पिता

“पुलिस को घटना की जानकारी मिली है. सूचना पर हम घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. महिला की सास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.”-