अपर मुख्य सचिव केके पाठक शिक्षा में सुधार को लेकर लगातार कड़े फैसले ले रहे हैं। इसी कड़ी में एकबार फिर उन्होंने स्कूलों में पठन-पाठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए बड़ा फैसला लिया है और इस संबंध में सभी जिलों के डीएम को पत्र भी जारी कर दिया गया है।

केके पाठक ने सभी जिलों के DM को लिखा पत्र

केके पाठक की तरफ से आगामी चुनाव को देखते हुए शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के संबंध में पत्र जारी किया गया है। केके पाठक के इस नये फरमान के मुताबिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों/शिक्षकेत्तर कर्मियों, टोला सेवकों की प्रतिनियुक्ति चुनाव संबंधी कार्यों (मुख्यत: BLO) में लगायी जा रही है।

‘शाम 5 बजे के बाद लिया जाए चुनाव संबंधी काम’

इसके साथ ही इस पत्र में कहा गया है कि शिक्षा विभाग इस संबंध में अवगत है कि बिना शिक्षा विभाग के कर्मियों के सहयोग से जिले में चुनाव का काम नहीं हो सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग सिर्फ आपसे ये अनुरोध करना चाहता है कि अगर आप शिक्षकों/टोला सेवकों इत्यादि का चुनाव संबंधी कोई भी ड्यूटी लगाते हैं तो उन्हें शाम 5 बजे के बाद ही चुनाव संबंधी कार्य हेतु योगदान करने को कहें ताकि 5 बजे तक स्कूल का कामकाज प्रभावित न हो।

‘चुनाव कार्य के लिए अलग से मिलता है मानदेय’

इसके साथ ही इस बात का भी जिक्र है कि चुनाव का कार्य करने के लिए उन्हें अलग से मानदेय मिलता है लिहाजा उन्हें इस चुनाव कार्य के लिए अतिरिक्त घंटे काम करना पड़े तो उक्त कर्मी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए लिहाजा आप जब भी शिक्षा विभाग के कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाएं तो यह ध्यान रखें कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की स्कूल अवधि बाधित न हो। चुनाव संबंधी कोई भी काम शाम 5 बजे के बाद किया जाना उचित होगा।

INPUT : KASHISH NEWS