पंचायत स्तर पर सरकारी विकास योजनाओं की लगातार जांच चल रही है। जिसमें लगातार अनियमिता सामने आ रही है। परसौनी में बीडीओ द्वारा जांच के क्रम में मनरेगा विभाग में योजना के नाम पर राशि का भारी लूट खसोट का बड़ा मामला उजागर हुआ है।

बीडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अग्रेसित कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र भेजा है। मामला देमा पंचायत अंतर्गत देमा गांव के वार्ड संख्या 06 स्थितं सरकारी पोखर का है। जहां कुछ ही माह पूर्व इस पोखर की खुदाई की गई।

और पुनः दुबारा में इसी पोखर को नए सिरे से करीब दस लाख रुपये का प्राक्कलन बनाकर खुदाई की जा रही है। जिसमें पोखर खुदाई के नाम पर सरकारी राशि की बंदरबाट किया जा रहा है। बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि योजना की जांच में मामला सामने आया है।

सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.
सीतामढ़ी लाइव न्यूज़ के ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करें.