सुनकर आप भी चौंक उठेंगे कि दूध की आड़ में भी शराब का धंधा हो रहा है। जी हाँ। बिल्कुल सही सुना आपने पुलिस को चकमा देने के लिए धंधेबाजों ने दूध के खाली केन का सहारा लिया और उसको पिकअप पर लादकर ठिकाने तक पहुंचाने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले उनका खेल बिगड़ गया।

पुलिस को देखकर ड्राइवर ने गाड़ी छोड़ दी और भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने गाड़ी चेक की तो उसके होश उड़ गए। पिकअप पर लदे दूध के खाली केन से लगभग 50 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शहर के मोहनपुर चौक पर पुलिस ने इस गाड़ी को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा।

पुलिस डाल-डाल तो धंधेबाज पात-पात : पुलिस को चकमा देने के लिए धंधेबाजा तरह-तरह के तरकीब अपनाते रहते हैं। कई बार तो एंबुलेंस पर मरीजों के बदले शराब्र ढोते हुए भी पकड़े गए हैं। मगर, सीतामढ़ी में यह अपनी तरह का नयाब मामला है। पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है मगर माफिया पुलिस को चकमा देने के लिए कोई भी हथकंडा अपनाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि दूध के केन लदे पिकअप को देखने के बाद किसी को भी अंदेशा नहीं होगा कि इसके अंदर शराब हो सकती है। जब्त गाड़ी र के आधार पर धंधेबाजों की धर पकड़ की कोशिश की जा रही है।

Input: Dainik jagran