भारत में क्रिकेट को धर्म के तौर पर देखा जाता है. यहां गली-मोहल्ले से लेकर घर की छतों पर भी लोग क्रिकेट खेलते हुए दिख जाते हैं. इतना ही नहीं क्रिकेट के टॉपिक पर लोग अपनी राय भी खूब रखते हैं. सोशल मीडिया पर मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो है तो क्रिकेट से ही जुड़ा मगर उसका लेवल अलग ही है.

इसमें देख सकते हैं कि कुछ लोग शिप पर ही क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. कमाल की बात है कि गेंद गुम होने के बाद भी आसानी से मिल जा रही है. दरअसल, गेंद को लोगों ने रस्सी से बांध रखा था, लिहाजा गेंद समुद्र में जाने के बाद भी खोती नहीं है और आसानी से मिल जाती है.

शिप पर खेलने लगे क्रिकेट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग शिप राइड का मजा लेने पहुंचे हैं. यहां कुछ लोगों ने टीम बनाकर शिप पर ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. शख्स पहली बॉल को डिफेंड करता है मगर दूसरी बॉल पर शॉट खेलने से खुद को रोक नहीं पाता है. उसने बॉल आते ही तेज हिट लगा दी और बॉल समुद्र में खो गई. मगर अगले ही सेकेंड एक दूसरा शख्स बॉल को रस्सी के सहारे खींचता नजर आ गया. शुरुआत में तो लगा जैसे वो मछली खींच रहा है मगर ऊपर आने पर वो गेंद निकलती हैं.

पानी में जाकर भी नहीं खोई गेंद

गेंद को शिप पर मौजूद लोगों ने इस तरह से बांध रखा था कि पानी में जाने के बाद भी वो खोती नहीं है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो आने के बाद तुरंत वायरल हो गया. इसे @GemsOfCricket नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. कुछ सेकेंड के इस वीडियो को 77 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे अभी तक 97 रिट्वीट, 24 बुकमार्क्स और हजारों लाइक्स भी मिल चुके हैं.

https://twitter.com/GemsOfCricket/status/1658058367338954752?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1658058367338954752%7Ctwgr%5E8b81bd490e9f6682118e22292b4982ba2a48a434%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

इस वीडियो पर हमेशा की तरह नेटिजन्स के जमकर रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं.

INPUT : INDIA.COM