चीन में कोरोना (Corona in China) के तांडव ने भारत में चिंता बढ़ा दी है. आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने कोरोना संकट से निपटने के सरकार के उपायों की जानकारी संसद (Parliament) में दी है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि कोरोना (Corona) अभी नहीं गया है. आने वाले त्योहारों को देखते हुए हम सबको मास्क पहनना होगा. कोविड का प्रिकॉशन डोज लगाने के अलावा अभी भी कोविड गाइडलाइंस को फॉलो करने की जरूरत है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विदेश से आने वाले हवाई यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही हमें जीनोम सीक्वेंसिंग से पता लगाना होगा कि किसी नए वेरिएंट ने देश में दस्तक तो नहीं दी है. उन्होंने यह भी कहा कि घबराने की बात नहीं है, दूसरे देशों के मुकाबले हमारी स्थिति अच्छी है. फिलहाल रोज 153 कोविड केस देश में आ रहे हैं जबकि पूरे विश्व में 5 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

उन्होंने कहा कि चीन (China), जापान (Japan), कोरिया (Korea) जैसे देशों में कोविड-19 (Covid-19) के केस बढ़े हैं. लेकिन भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में इस महामारी का सबसे अच्छा मैनेजेंट किया है. उन्होंने कहा कि राज्यों को कोविड वित्तीय सहायता दी गई है. केंद्र और राज्य सरकार ने साथ मिलकर 220 करोड़ वैक्सीन डोज दी हैं. 90 फीसदी से ज्यादा आबादी कोरोना वैक्सीन की दो डोज ले चुकी है. इसके साथ ही भारत वैश्विक परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए है.

सदन में उन्होंने अपने बयान में कहा कि राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग की सलाह दी गई है. राज्यों को हैंड सैनिटाइज और सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करवाना चाहिए. कोविड समय समय पर अपना स्वरूप बदल रहा है, इसे देखते हुए हम सबको सतर्कता बरतने की जरूरत है.

Input:- News 18