सीतामढ़ी जिला मुख्यालय के शंकर चौक पर अज्ञात चोरों ने एक बंद घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि गृह स्वामी के अनुपस्थिति में उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। गृह स्वामी अमीरी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह 24जनवरी को अपने पुत्री के यहां पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू बीते गए थे।

इसी दौरान जब वह आज गुरुवार को अपने घर डुमरा थाना क्षेत्र के शंकर चौक पहुंचे तो वह भौचक रह गए। जब उन्होंने घर मेन गेट खोल कर देखा तो घर के अंदर का गेट टूटा हुआ था और रूम के अंदर समान बिखड़े हुए थे। खास बात तो यह है की जब पीड़ित चोरी की शिकायत के लिए वह स्थानीय थाने पहुंचे तो थाने के द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इसके बाद पीड़ित ने बिहार विधान परिषद के सभापति को बताया। दरअसल, उनके ही घर के बगल की घटना है। सभापति के हस्तक्षेप के बाद डुमरा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और पीड़िता के द्वारा आवेदन प्राप्त किया। वही, पुलिस मामले की छानबीन में घटनास्थल पर जुटी है।

बता दें कि 1 दिन पूर्व परसौनी थाना से 200 सौ मीटर की दूरी पर 43लाख रुपए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। गृहस्वामी अमीरी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि तकरीबन ढाई लाख रुपए के सोना, 30हजार का चांदी और एक लाख रुपया नगद समेत 7लाख रुपए की संपति चोरी हुई है।

पीड़ित ने अपने दिए आवेदन में बताया कि वह पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू से जब गुरुवार को अपने घर पहुंचा तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। बतादें कि इन दिनों सीतामढ़ी में लगातार चोरी की छोटी- बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पिछले 1 सप्ताह में हुए चोरी के सभी वारदातों में अभी एक भी मामले का उद्भेदन नहीं हो सका है।

INPUT : BHASKAR