सीतामढ़ी में 10 फरवरी को बेरोजगारों के लिए जॉब कैंप लगाया जायेगा। जिला नियोजनालय में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। विभाग के द्वारा इसकी तैयारी चल रही है। इसकी जानकारी जिला नियोजन अधिकारी नंद किशोर साह ने दी है।

उन्होंने बताया कि जॉब कैंप में नियोक्ता के रुप में कल्याणी सोलर पावर कंपनी भाग लेगी। नियोक्ता कंपनी द्वारा मल्टीटास्किंग स्टाफ, आईटी वर्कर, सोलर मेंटर के 375 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जॉब कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने बॉयोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो व जिला नियोजनालय कार्यालय के निबंधन की छायाप्रति के साथ जिला नियोजनालय परिसर में 10 फरवरी को सुबह 11 बजे उपस्थित होना है। जॉब कैंप का आयोजन शाम 4 बजे तक किया जाएगा।

जिला नियोजन अधिकारी ने कहा है कि बेरोजगारों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। उक्त जॉब के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए। 10 वीं से स्नातक पास, डीसीए, एमबीए व आईटीआई की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी कैंप में भाग ले सकते है। कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सभी शैक्षणिक सर्टिर्फिकेट व अंक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि प्रमाण पत्रों के मूल प्रति व इसकी छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा।