टेस्ला के मालिक और अरबपति एलन मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं। एलन मस्क ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि अब ट्विटर पर ब्लूटिक यानी वेरिफाइड अकाउंट्स को एक निर्धारित फीस चुकानी होगी.

Twitter’s current lords & peasants system for who has or doesn’t have a blue checkmark is bullshit.
— Elon Musk (@elonmusk) November 1, 2022
Power to the people! Blue for $8/month.
मस्क ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. दरअसल, अपने ट्वीट में ट्विटर के नए मालिक मस्क ने कहा कि ब्लू टिक के लिए यूजर्स को 8 डॉलर फीस के रूप में देने होंगे। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि फीस हर देश में अलग-अलग होगी।

मस्क ने ट्वीट करके Twitter Blue सब्सक्रिप्शन की प्राइसिंग का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत लोगों को क्या फायदे मिलेंगे।

INPUT : PANJAB KESARI
