बिहार के सीतामढ़ी से इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी सौरभ शुभम ने बताया कि सत्र 2021-22 में जिले में 1086 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से इंटर पास किया था। इसके लिए राशि आ गई है।
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण मुस्लिम छात्राओं को पंद्रह हजार रुपए प्रति छात्रा को जल्द ही उनके खाते में राशि भेजी जाएगी। जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी सौरभ शुभम ने बताया कि सत्र 2021-22 में जिले में 1086 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से इंटर पास किया था। इसके लिए राशि आवंटित हुई है।
सभी छात्राओं को सीएफएमएस के माध्यम से उनके खाते में राशि भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन छात्राओं अभी छात्रवृति के लिए आवेदन नहीं किया है। वैसी छात्राएं जिला शिक्षा कार्यालय या जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में आवेदन कर सकतीं है।
आवेदन के साथ ये कागजात हैं जरूरी
योजना का लाभ उठाने वाले छात्रा को आवेदन के साथ इंटर में प्रवेश पत्र, अंकपत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर तथा आधार से लिंक्ड बैंक खाता पासबुक की सत्यापित छाया प्रति व फोटो लगा कर आवेदन कर करना होगा।
छात्राओं में खुशी की लहर
राशि आने की सुन कर छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। परिहार की छात्रा आरीफा ने बताया कि उसका आवेदन तैयार है। जल्द ही विद्यालय जा कर अवेदन जमा करूंगी। इनाम की राशि यादगार रहेगा। यह पैसा पढ़ाई के लिए खर्च किया जाएगा। डुमरा की खादिजा का कहना है कि योजना के लिए आवेदन पहले ही जमा कर दी है।
राशि का इंतजार था। खाते में पैसे आने से किताब खरीदेगी और कोचिंग का फीस भरेगी। कई बार जिला शिक्षा कार्यालय का चक्कर भी काटी थी लेकिन योजना के बारे में कोई कुछ नहीं बता रहा था। बस आश्वासन दिया जा रहा था कि जल्द राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
INPUT : JAGRAN