जनक नंदिनी मां जानकी के प्राकट्य स्थल सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में महावीर मंदिर न्यास की ओर से भव्य जानकी मंदिर का निर्माण अगले माह से आरंभ हो जाएगा। मंदिर निर्माण के लिए देश के प्रख्यात वास्तुविद् पीयूष सोमपुरा ने आकर्षक डिजाइन तैयार किया है।

पीयूष सोमपुरा ने सोमनाथ मंदिर समेत देश-विदेश के कई प्राचीन मंदिरों का वास्तुशिल्प तैयार करने में अपना योगदान दिया है। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के सामने 3D व्यू वाली आकर्षक डिजाइन की प्रस्तुति वास्तुविद् पीयूष ने दी।

आचार्य कुणाल ने बताया कि जानकी मंदिर निर्माण को लेकर मार्च में बजट पास किया गया था। मंदिर के निर्माण में लगभग दो वर्ष लगेंगे। वही, महावीर मंदिर की सबसे बड़ी परियोजना पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया के निकट कैथवलिया में विराट रामायण मंदिर और जानकी मंदिर, दोनों का निर्माण कार्य चलेगा।

Input : Jagran.