सीतामढ़ी जिले के रीगा प्रखंड में आठवें चरण के तहत पंचायत चुनाव होना है। चुनाव के दौरान ड्यूटी लगाने में अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि सरपंच पद के उम्मीदवार के चचेरे भाई को उसी पंचायत का सेक्टर मजिस्ट्रेट बना दिया गया जिसके बाद दूसरे प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा किया।

स्थानीय संवाददाता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र के सिरोही पंचायत में मिडिल स्कूल में प्रभारी के रूप में कार्यरत ब्रजकिशोर सिंह को उसी पंचायत का सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए जाने का मामला सामने आया है। ज्ञात हो कि सेक्टर मजिस्ट्रेट का चचेरा भाई भी इसी पंचायत से सरपंच पद पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

इस लापरवाही का पता चलते ही अन्य प्रत्याशियों ने योगवाना टोला हाई स्कूल पहुंचकर रीगा के प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों का जमकर विरोध किया। इस दौरान प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ने गलती सुधार करने का भरोसा दिया जिसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ।

विरोध कर रहे अन्य प्रत्याशियों ने जिला पदाधिकारी से बात करके इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में निर्वाचित पदाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसके बाद अन्य प्रत्याशी शांत होकर चले गए।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.