सीतामढ़ी जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें एक युवती पर एक नाबालिक लड़की को प्यार के जाल में फंसा कर गायब करने का आरोप है। इस संबंध में नाबालिग लड़की की मां के आवेदन पर डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र की रहने वाली सुप्रिया सिंह नामक युवती का लव अफेयर सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र के एक नाबालिक लड़के के साथ चल रहा था। लड़के के परिजनों का आरोप है कि सुप्रिया ने उनके बेटे को प्यार के झांसे में बहला-फुसलाकर गायब कर दिया है।
लड़के के परिजनों के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि युवती पटना से सीतामढ़ी युवक से मिलने आई है। इसी दौरान डुमरा थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। युवती को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं, नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
© SITAMARHI LIVE | TEAM.