सीतामढ़ी के बैरगनिया में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी बीसवीं वाहिनी के जवानों ने बीते रविवार की रात दस बजे करीब एक युवक को महिला के साथ तस्करी के आरोप में गिरफ़्तार कर स्थानीय थाना को सुपूर्द कर दिया है।

एसएसबी 20वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट वेद प्रकाश नौटियाल ने बताया कि रविवार की रात एक युवक को एक लड़की के साथ नेपाल में प्रवेश करने के क्रम में पकड़ लिया गया। लड़की ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह लड़के के सम्पर्क में स्नैप चैट के माध्यम आई।

दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ने लगा। लड़के ने उसे मिलने के लिए बुलाया, लड़की उस लड़के के चिकनी चुपड़ी बातों आ गई और गाने की शौकिन लड़की को मुम्बई फिल्मों में गाना गाने का प्रलोभन देकर लड़का नेपाल ले जा रहा था।

लड़के की पहचान सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना अंतर्गत बसंतपट्टी गांव निवासी उपेन्द्र माथुर के पुत्र कृष्णा माही के रूप में हुई तथा लड़की की पहचान आंध्रप्रदेश, सिकन्द्राबाद अंतर्गत नया गांव निवासी बबलू की पुत्री कौमल सागर के रूप में की गई। थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Team.