केंद्रीय मंत्रिमंडल में जनता दल यूनाइटेड के शामिल होने के बाद से लगातार पार्टी के अंदर चल रहा गतिरोध अब नीतीश कुमार की पहल के बाद ठंडा पड़ सकता है. दरअसल, दिल्ली दौरे पर आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के अंदर किसी भी तरह के गतिरोध और विवाद को खारिज किया है. नीतश कुमार ने शुक्रवार को आरसीपी सिंह से मुलाकात की थी. पहले केंद्रीय मंत्री और बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव की बेटी के शादी में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई और फिर बाद में नीतीश कुमार आरसीपी सिंह के घर भी गए और तकरीबन घंटे भर तक दोनों के बीच बातचीत हुई. इसके बाद आज जब मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो नीतीश कुमार ने बेबाकी से अपनी राय रखी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि हमारे यहां कुछ भी इधर-उधर नहीं है. जो लोग भी गलतफहमी पाले बैठे हैं उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि पार्टी में सब लोग एकजुट हैं. नरेश कुमार ने कहा कि ललन सिंह और आरसीपी सिंह को लेकर विवाद की जो खबरें चलती रहती हैं. उसमें कोई दम नहीं है. सभी लोग पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि गलतफहमी पालने वालों को एक बात समझ लेना चाहिए कि जेडीयू पूरी तरह से एकजुट है.

अपने जन्मदिन 1 मार्च को केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की तरफ से अभियान की शुरुआत पर नीतीश कुमार ने इतना जरूर कहा कि सदस्यता अभियान में समय पर ही शुरू किया जाएगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष इसे लेकर फैसला करेंगे. आरसीपी सिंह से मुलाकात को लेकर जब बवाल हुआ तो नीतीश ने हंसते हुए यह जवाब दिया कि आरसीपी सिंह उनकी ही पार्टी के नेता हैं तो मुलाकात क्यों नहीं होगी.

नीतीश और आरसीपी के बीच शुक्रवार को ही मुलाकात को लेकर सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. ऐसे में आज नीतीश कुमार ने इस मसले पर अपनी बात रखते हुए साफ मैसेज दे दिया है कि पार्टी में किसी भी तरह का कोई गतिरोध नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि दोनों पार्टी के नेता हैं और बात रखने का दोनों का अपना-अपना तरीका है. नीतीश कुमार शायद इस बात को समझ रहे थे कि आरसीपी सिंह और ललन सिंह जिस तरह एक दूसरे के खिलाफ बयान दे रहे हैं उससे नुकसान जेडीयू का हो रहा है. लिहाजा अब उन्होंने इस विवाद पर अपनी तरफ से पानी डालने का प्रयास किया है.