साल 2022 के आखिरी दिन यानि 31 दिसंबर 2022 को बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार कैबिनेट के दूसरे मंत्रियों ने भी अपनी-अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया है.कुल 29 मंत्रियों द्वारा अपनी-अपनी संपत्ति के आंकड़े सार्वजनिक किए गए हैं. जो आंकड़े माननीयों द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं उसके मुताबिक, तेजस्वी यादव के पास सीएम नीतीश कुमार से ज्यादा संपत्ति है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि किसके पास कितनी संपत्ति है.

CM नीतीश के पास कितनी संपत्ति

CM नीतीश कुमार ने अपनी संपत्तियों का ब्योरा सार्वजनिक किया है. सीएम द्वारा अपनी संपत्ति के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक उनके पास कुल 75.53 लाख रुपए की संपत्ति है. सीएम के पास पास चल संपत्ति 16.68 लाख अचल संपत्ति 58.85 लाख है. इसके अलावा सीएम नीतीस के पास वाहन में एक फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार है दो सोने की अंगूठियां भी हैं. इसेक अलवा संसद विहार कोऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग कॉलोनी, द्वारिका, नई दिल्ली में एक फ्लैट भी उनके पास है.

तेजस्वी के पास कितनी संपत्ति?

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास कुल 5.27 करोड़ की संपत्ति है जिसमें 1.34 करोड़ की अचल संपत्ति 3.93 करोड़ की चल संपत्ति शामिल है. जो जानकारी तेजस्वी द्वारा दी गई है उसके मुताबिक, उनके पास अपना कोई वाहन नहीं है. वहीं, अगर उनकी पत्नी की भी संपत्ति मिला दी जाए तो पत्नी राज श्री के कुल 680 ग्राम सोना है.

तेजस्वी के पास फुलवारी में 3 बीघा कृषि योग्य जमीन है गोपालगंज में भाई के साथ संयुक्त तरीके से 2 बीघा जमीन है. उनके पास सगुना धन गांव में आवासीय जमीन चितकोहरा गोपालगंज में भी जो जमीन है उसमें भाई तेजप्रताप का भी हिस्सा शामिल है. इस प्राकर दोनों भाइयों के पास कुल 17 कट्ठे से अधिक आवासीय जमीन है.

तेज प्रताप की संपत्ति?

बिहार सरकार के मंत्री तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप के पास कुल संपत्ति 3.25 करोड रुपए की है। उनके पास चल संपत्ति 1.49 करोड़ अचल संपत्ति 1.76 करोड रुपए की है.

अन्य मंत्रियों के पास कितनी संपत्ति? •मंत्री अशोक चौधरी के पास कुल संपत्ति 5.95 करोड़ रुपए है. 4.13 करोड़ की चल संपत्ति 1.82 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल
मंत्री विजय कुमार चौधरी के पास 2.20 करोड़ की कुल संपत्ति
विजेंद्र यादव के पास 2.71 करोड़ की कुल संपत्ति है.
•जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा के पास कुल संपत्ति 15.54 करोड़ है.
•परिवहन मंत्री शीला कुमारी के पास 6.10 करोड़ की संपत्ति है
मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार के पास 6.25 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है.

•कानून मंत्री शमीम अहमद के पास से 5.31 करोड की कुल संपत्ति है
राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के पास कुल संपत्ति 25.3 दो करोड़ की है.
•मंत्री सुमित कुमार सिंह के पास कुल संपत्ति 5.78 करोड़ है.
•खान भूतत्व मंत्री डॉ रामानंद यादव के पास 13.9 करोड़ की संपत्ति.
•सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के पास 11.38 करोड़ की संपत्ति.
•कृषि मंत्री सरबजीत के पास 8.75 करोड़ की संपत्ति है.
•मंत्री संतोष कुमार सुमन के पास 3.79 करोड़ की संपत्ति है.
•मंत्री लेसी सिंह के पास कुल संपत्ति 2.40 करोड रुपए हैं.

•विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के पास 5.78 करोड की संपत्ति.
•पीएचडी मंत्री ललित कुमार यादव के पास चल संपत्ति 18.12 लाख है.
•उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के पास अचल संपत्ति 16. 19 करोड़ है.
•समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के पास कुल संपत्ति 3.10 करोड़ रूपए है.
•पंचायती राज मंत्री मुरारी कुमार गौतम के पास कुल संपत्ति 1.09 करोड़ है.
•पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनीता देवी के पास कुल संपत्ति 1.24 करोड़ है.

•कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय के पास कुल संपत्ति 4.62 करोड है.
•लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज के पास कुल संपत्ति 1.2 करोड़ हैं.
•अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमाल खान के पास कुल संपत्ति 74.76 लाख है.
•आईटी मिनिस्टर के पास कुल संपत्ति 1.15 करोड़ रुपए है.
•मत्स्य संसाधन मंत्री मोहम्मद अफाक आलम के पास कुल संपत्ति 1.08 करोड हैं.
•श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम के पास कुल संपत्ति ₹79 लाख है.
•आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज है इनके पास कुल संपत्ति 57 लाख है.

INPUT : NEWS NATION TV