देश में रोजाना बढ़ रही महंगाई ने लोगों को परेशान कर रखा है. एक ओर जहां खाने- पीने की चीजों के दाम बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बालू की कीमत में 500 रुपये प्रति ट्रैक्टर का इजाफा हुआ है. ऐसे में मकान बनाने वाले लोगों की मुश्किलें थोड़ी बढ़ सकती है.

एक जुलाई से बालू घाटों पर खुदाई बंद होने वाली है. ऐसे में जानकारों की मानें तो इसी बालू घाटों की बंदी को लेकर अभी से बालू के दाम बढ़ने लगे हैं. एक माह पहले जिस बालू की कीमत 5500 रुपये प्रति ट्रैक्टर थी, आज की तारीख में उसकी कीमत 6 हजार रुपये तक पहुंच गयी है.

सीमेंट 30 रुपये पैकेट हुआ सस्ता

बालू की कीमतों ने जहां मकान बनाने वाले लोगों की कमर तोड़ रखी है. तो, वहीं दूसरी ओर मकान बनाने वालों को सीमेंट और सरिया की कीमतों में कुछ गिरावट होने से थोड़ी राहत मिली है. कारोबारियों के अनुसार पिछले एक माह में सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट की कीमत में 30 रुपये प्रति बोरी तक की कमी की है. पहले सीमेंट कंपनियों ने 20 रुपये प्रति बोरी तक कटौती की थी, लेकिन इस बार 10 रुपये प्रति बोरी तक कटौती की गयी है.

सरिया पांच रुपये प्रति किलो हुआ सस्ता

सीमेंट की तरह सरिया की कीमत में भी 10 रुपये तक की कमी आयी है. लोकल ब्रांड की कंपनियों की सरिया 60 रुपये प्रति किलो से घट कर 55 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है. वहीं ब्रांडेड कंपनियां की सरिया की कीमत 70 रुपये प्रति किलो से घट कर 65 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है. आयरन निर्माताओं की मानें, तो काेयला और आयरन ओर की कीमत गिरने से दाम में यह कमी आयी है.

INPUT : PRABHAT KHABAR