भारतीय सेना में बहाली को लेकर ‘अग्निपथ’ की नई नीति का दूसरे दिन भी सीतामढ़ी में विरोध-प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार की सुबह से ही छात्रों की टोली गोयनका कॉलेज के मैदान में जमा होने लगी। यहां छात्रों ने आगे की रणनीति बनाई।

इधर, सुबह से ही प्रशासनिक दबिश के कारण छात्र सड़क पर दिखाई नहीं दिए। कुछ छात्रों की टोली जिला मुख्यालय पहुंची जहां उन्होंने डुमरा मेन रोड पर सरकार के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इसकी सूचना पर डुमरा थानाध्यक्ष छात्रों को समझाने पहुंचे।

डुमरा थानाध्यक्ष जन्मेजय राय द्वारा छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया। काफी देर बाद बीतने के बाद पुलिस ने छात्रों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान 2 छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है।

सदर एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा आंदोलन की संभावना को देखते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.