भारतीय सेना में बहाली को लेकर ‘अग्निपथ’ की नई नीति का दूसरे दिन भी सीतामढ़ी में विरोध-प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार की सुबह से ही छात्रों की टोली गोयनका कॉलेज के मैदान में जमा होने लगी। यहां छात्रों ने आगे की रणनीति बनाई।

इधर छात्रों की भीड़ देख एहतियातन सदर एसडीएम और एसडीपीओ रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही मुस्तैद रहें। सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद ने बताया कि से होकर चलने वाली 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

स्टेशन अधीक्षक के मुताबिक, 05207 (दरभंगा-रक्सौल डेमू), 05218 (रक्सौल-दरभंगा डेमू स्पेशल), 05213 (रक्सौल – सीतामढ़ी डेमू), 05214 (सीतामढ़ी-रक्सौल डेमू), 05265 (दरभंगा-पाटलिपुत्रा मेमू स्पेशल) को शुक्रवार के लिए रद्द कर दिया गया है।

सदर एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा आंदोलन की संभावना को देखते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है। कानून हांथ में लेने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.