file photo

सीतामढ़ी शहर के श्याम कुंज, खेमका कॉलोनी में स्थित श्याम मन्दिर में आयोजित दो दिवसीय श्याम प्रभु जन्मोत्सव श्रद्धा और विश्वास के साथ शनिवार को संपन्न हुआ। श्याम मित्र मण्डल के तत्वाधान में शनिवार को कार्तिक सुदी बारस की सुबह प्रभु श्याम बाबा की मंगला आरती के बाद सवामनी का भोग लगाकर पल्लवी हिसारिया, विनोद गोएनका, कैलाश सोनी, चन्दन गाडिया, विकास बाजोरिया, विजय सरावगी एवं कन्हैया परशुरामपुरिया काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे।

श्याम भक्तों ने श्याम महामन्त्र का जाप करते हुए प्रभु की परिक्रमा की। श्याम मन्दिर के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सुन्दरका ने बताया कि महाआरती के बाद सहयोगी संस्था राधा सखी मण्डल एवम श्याम मित्र मण्डल के सदस्य राजेश गोयनका, प्रदीप परशुरामपुरिया, राजेश कुमार सुन्दरका, बाबूलाल शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, मनोज उदयका, आशुतोष चौधरी, अजय बागला, अजय सोनी, अजीत गर्ग, दीपक चौमाल, रितेश सिकारिया, विकास अग्रवाल, गणेश सराफ समेत अन्य श्याम भक्तों की अगुवाई में चल रहे अखण्ड जोत का समापन हुआ।

श्री सुन्दरका ने बताया कि शुक्रवार कार्तिक सुदी ग्यारस को रात्रि में श्याम बाबा की पूजा पूरे विधि विधान के साथ कर अखण्ड जोत जलाई गई। अखण्ड जोत की पूजा जोड़े से सुरेश सिकारिया व सुनीता सिकारिया ने की, पूजा पंडित विष्णुकांत जी ने कराई। श्रद्धालुओं के जोत लेने के क्रम शुरू होने के बाद भजनों की ऐसी श्रृंखला चली की सभी श्रोत्ता श्री श्याम की भक्ति में रम गए।

“हारे का सहारा है मेरा श्याम धनी, भक्तों का दुलारा है मेरा श्याम धनी”, “कीर्तन की है रात श्याम आज थाने आनो है, थाने कोल निभानो है, कीर्तन की है रात”, “चहूं दिशा में देखो कैसा अलम छाया है, कि खाटू वाले का जन्म दिन आया है”, “श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे, खाटू वाले को श्रृंगार मन भावे”, सुमधुर भजनों के साथ गाजियाबाद से आई प्रसिद्ध भजन गायिका सोनिया शर्मा ने भजनों की ऐसी श्रृंखला बांधी कि चाहे बच्चे, महिलाएं या पुरुष, सभी के सभी श्याम के भक्ति रस में डूब चले थे।

Team.