Site icon SITAMARHI LIVE

सीतामढ़ी में तीसरे दिन ‘अग्निपथ’ पर उपद्रव, चकमहिला में बस का शीशा तोड़ा, भारी पुलिस बल तैनात

भारतीय सेना में बहाली की नई नीति ‘अग्निपथ’ को लेकर तीसरे दिन भी सीतामढ़ी जिले में भारी हंगामा हुआ। शनिवार की सुबह में पासवान चौक समेत कई चौक-चौराहों पर युवाओं ने प्रदर्शन किया।

शहर के चकमहिला में प्रदर्शन के दौरान भिट्ठामोड़ से सीतामढ़ी लौट रही बस को उपद्रवियों ने निशाना बनाया। उपद्रव कर रहे हैं युवाओं ने निजी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बस का कांच तोड़ दिया।

सूचना पर सदर एसडीएम राकेश कुमार एवं एसडीपीओ सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ कर हटाया। वहीं, शहर में मुख्य चौक चौराहों पर एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

वहीं, दूसरी ओर सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन पर शनिवार को सन्नाटा पसरा रहा। सीतामढ़ी से चलने वाली सभी लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को भी 5 ट्रेनें रद्द की गई थी। ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.

Exit mobile version