सीतामढ़ी में लगातार जाम की समस्या को देखते हुए नगर निगम प्रयासरत है। इसी क्रम में शहर के किरण चौक से नाहर चौक तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। सिटी मैनेजर रघुनाथ पासवान के नेतृत्व अभियान चलाया गया। इस अभियान ट्रैफिक प्रभारी यशवंत सिंह व भारी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे। ट्रैफिक प्रभारी सिंह ने बताया कि शहर में जाम की समस्या एक ओर जहां चरम पर है वहीं शहरवासी सरकार के भूमि पर अवैध कब्जा कर उस पर निर्माण कार्य कर सड़क किनारे जाम की. समस्या को और बढ़ा रहे हैं।

इसको लेकर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नाले के बाद वाला जमीन के ऊपर की सभी निर्माण कार्य, भवन, बोर्ड एवं अन्य सभी वस्तुओं को नगर निगम द्वारा जेसीबी चलाकर हटाया जा रहा र है।साथ ही जुर्माना लगाकर उन्हें चेतावनी भी दी जा रही है कि आगे से इस प्रकार की अतिक्रमण कियागया तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी।

इस दौरान शहर के अलग अलग मकानों, दुकानों, निर्माण कार्य के लिए रोड पर रखें बालू,गिट्टी, ईंट सहित सभी वस्तुओं को नगर निगम अपने ट्रैक्टर पर उठाकर ले गई एवं चालान भी काटा गया।