महाराष्ट्र में किसानों को राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही हैं. राज्य में पिछले छह से सात महीने से प्याज की खेती करने वाले किसानों को प्याज़ का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. हालांकि कुछ दिन पहले प्याज़ की कीमतों में उछाल देखा गया था. लेकिन वो भी सभी किसानों को उसका लाभ नहीं मिल पाया हैं.

जिन किसानों के पास स्टॉक जमा था, उन्हीं किसानों को थोड़ी राहत मिली हैं. अभी भी कई मंडियों में किसानों को प्याज का दाम 150 रुपये से लेकर 300 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल रहा है. प्याज उत्पादकों का कहना है कि ये साल हमारे लिए बड़ा नुकसान दायक रहा है.

महाराष्ट्र प्याज उत्पादक संगठन के संस्थापक अध्यक्ष भारत दिघोले का कहना है कि इस साल प्याज़ उत्पादकों के घाटा ही हुआ है. बीच में प्याज़ की कीमतों में थोड़ी बढ़त हुई है.लेकिन उससे सभी किसानों को फायदा नहीं हुआ हैं. क्योंकि ज्यादातर किसानों का प्याज़ बारिश के पानी में भीगकर सड़ गया. तो कुछ किसानों के स्टोरेज़ किये हुए प्याज़ में फंगल लग जाने से खराब हो गए.

लगभग 40 फीसद प्याज खराब हो गए हैं. ऐसे में किसानों के पास माल ही नहीं बेचने के लिए तो बढ़े हुए दाम का कैसे किसनों फायदा मिलेगा. दिघोले का कहना है कि अगर अब किसानों 30 से 35 रुपये प्रति किलो रेट मिलेगा तब उनकों अब तक के घाटे की भरपाई हो पायेगी.

किसान हुए निराश

प्याज महाराष्ट्र की प्रमुख फसल है. लेकिन प्याज़ का बाज़ार भाव इतना कम रहा है कि किसान इस साल भारी घाटे में हैं. इसकी वजह से प्याज उत्पादक किसानों को बड़ी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के कम से कम 15 लाख किसान परिवार प्याज की फसल पर निर्भर हैं. इसलिए इतने किसानों को इस साल प्याज का लागत मूल्य भी नहीं मिला है. दिगोले का कहना है कि पिछले 2 साल से किसान कम रेट की मार झेल रहे हैं ऐसे में कैसे किसानों की आय दोगुनी हो पाएगी.

किस मंडी में कितना मिल रहा है रेट

  • सोलापुर की मंडी में 15 नवंबर को सिर्फ 17137 क्विंटल प्याज की आवक हुई. जिसका न्यूनतम दाम 100 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम दाम 2400 रुपये प्रति क्विंटल रहा. औसत दाम 1500 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
  • योवला में 1000 क्विंटल प्याज़ की आवक हुई. जहां न्यूनतम दाम 150 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम दाम 2005 रुपये प्रति क्विंटल रहा. औसत भाव 1200 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
  • धुले में 842 प्याज के क्विंटल की आवक हुई. जिसका न्यूनतम दाम 100 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम दाम 1800 रुपये प्रति क्विंटल जबकि औसत दाम 1400 रुपये प्रति क्विंटल मिला.
  • पंढरपुर में प्याज मंडी में 473 क्विंटल की आवक हुई. उसका न्यूनतम दाम 200 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम दाम 2500 रुपये प्रति क्विंटल रहा. जबकि औसत रेट 1700 रुपये प्रति क्विंटल रहा.

INPUT : TV9 BHARATVARSH