बिहार में 28 जून तक के लिए कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के सेमरा रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है. इसे लेकर अलग-अलग तारीखों में मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज के बीच चलने वाली एक जोड़ी फास्ट पैसेंजर समेत 10 सवारी गाड़ियों को अलग-अलग तारीखों के लिए कैंसिल किया गया है.

रेलवे की ओर से एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की ट्रेनों के रूट को बदलकर परिचालन किया जा रहा है. बता दें कि रविवार को जिला मुख्यालय में आयोजित पॉलिटेक्निक परीक्षा की समाप्ति के बाद परीक्षार्थियों की भारी भीड़ स्टेशन ट्रेन पकड़ने पहुंची. हालांकि, स्टेशन प्रशासन के द्वारा बार-बार ट्रेन रद्द होने व रूट बदल कर परिचालन की घोषाणा कर रहे थे.

लेकिन, चार-पांच घंटे तक बांद्रा ट्रेन के इंतजार में परीक्षार्थी स्टेशन पर डटे रहे. शाम को बांद्रा एक्सप्रेस के आते ही ट्रेन में सवार होने को लेकर परीक्षाथियों की भीड़ अनियंत्रित हो गयी. अधिक भीड़ के कारण सामान्य यात्रियों को खासा परेशानी झेलनी पड़ी.

इन तिथि तक रद्द ट्रेनों की सूची

– 05209 रक्सौल-नरकटियागंग 26 व 27 जून

– 05210 नरकटियागंज- रक्सौल 27 जून

– 05257 मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज 25 से 27 जून

– 05259 मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज 28 जून तक

– 05260 नरकटियागंज- मुजफ्फरपुर 28 जून तक

– 05262 रक्सौल – मुजफ्फरपुर 28 जून तक

– 05287 मुजफ्फरपुर- रक्सौल 25 से 27 जून

– 05288 रक्सौल- मुजफ्फरपुर 25 से 28 जून

– 05215 एक्स. मुज.- नरकटिगंज 25 से 27 जून

– 05216 नरकटिगंज- मुज. 25 जून से 27 जून तक

नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य को लेकर लिया फैसला

पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के सेमरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होने जा रहा है. इसे लेकर 10 गाड़ियों के परिचालन को फिलहाल रद्द किया गया है. जबकि, 30 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन सीतामढ़ी, रक्सौल व सुगौली के रास्ते करने का फैसला किया गया है.

INPUT : PRABHAT KHABAR