सीतामढ़ी में भीषण गर्मी को देखते हुए सभी निजी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों को सुबह के समय कक्षा संचालन करने का आदेश दिया गया है। डीएम के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश जारी किया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सभी निजी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान को सुबह 6:30 से 11:30 तक संचालन कराने का निर्णय लिया गया है। कहा कि इसे सभी निजी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान के प्राचार्य व संचालक अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

आपको बता दें कि बीते एक हफ्ते से जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। दोपहर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है। वही, गर्म हवा चलने के कारण बच्चों में लू लगने का भी खतरा भी बना रहता है।

Team.