job

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां गृह विभाग ने मंगलवार को जारी किए आदेश में संशोधन किया है। गृह विभाग द्वारा जारी नए संशोधित आदेश में कहा गया है कि राज्य में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने हेतु उक्त आदेश की कंडिका तीन में संशोधन किया जाता है।

गृह विभाग ने सभी विद्यालय, महाविद्यालय, शिक्षण, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान एवं उनके छात्रावास सहित तत्काल प्रभाव से बंद रखने का आदेश दिया है। हालांकि उनके कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे तथा ऑनलाइन शिक्षण कार्य संचालित किए जा सकेंगे।

गृह विभाग के नए आदेश के मुताबिक केंद्र तथा राज्य के आयोग द्वारा आयोजित नियोजन संबंधी परीक्षाएं तथा विभिन्न विद्यालयों द्वारा आयोजित परीक्षाएं संचालित की जा सकती है। विभाग ने परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश नहीं दिया गया है।

बताते चलें कि बिहार में को कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसको लेकर सरकार ने एहतियातन नाइट कर्फ्यू लगाते हुए कड़े नियम लागू कर दिए हैं। सरकार ने पहले ही शॉपिंग मॉल, जिम, पाक, धार्मिक स्थलों को बंद करने का आदेश दिया हुआ है।

© SITAMARHI LIVE | TEAM.