गृह मंत्रालय ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), -1967 के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी एसपी चौधरी ने इसे लेकर मुख्य सचिव को संलिप्त सात लोगों के नाम, बैंक खाता और पैन नंबर का डिटेल भेजा है।

इस डिटेल के आधार पर राज्य के गृह विभाग की विशेष सचिव के.एस. अनुपम ने राज्य के सभी डीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विभाग से भेजी गई सूची में एक अररिया, चार दरभंगा और एक-एक मुंबई-सीतामढ़ी के रहने वाले हैं। इन संदिग्धों का खाता संख्या भी संबंधित जिला में ही है।

जिलाधिकारी को पीएफआई के अन्य सहयोगी संगठनों पर ठोस सख्ती के निर्देश दिए गए है। एहसान परवेज के नाम से सिमरिया के एचडीएफसी बैंक, नूरुद्दीन जंगी नाम से दरभंगा के एसबीआई, एचडीएफसी व केनरा बैंक और महबूब आलम के नाम से दरभंगा सीटी के एसबीआई, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया एवं बैंक ऑफ इंडिया के खातों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

इनमें से एक महबूब आलम जो अभी मुंबई के नागपाड़ा का जिलाध्यक्ष बताया जा रहा है, इसका लिंक सीतामढ़ी जिले से है। एक बैंक खाते के विवरण में सीतामढ़ी के घरवारा में इसका पता बताया गया है और इसका बैंक अकाउंट 39716488429 दरभंगा सिटी के एसबीआई ब्रांच में है।

Team.