रेलवे मंडल के डीआरएम किसी भी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट का रेट नहीं बढ़ा पाएंगे। रेलवे बोर्ड ने उनके इस अधिकार को वापस ले लिया है। अब रेलवे बोर्ड प्लेटफॉर्म टिकट का रेट ट्रेनों की टिकट की तरह तय करेगी। यानी कि भारत के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट का रेट एक होगा।

यह व्यवस्था गुरुवार से लागू हो गया है। प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये प्रति व्यक्ति लिया जाता है। इससे अब रेलवे यात्री स्थानीय स्तर पर बनाए जाने वाले दर से मुक्त हो रहेंगे। पूर्व में स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए डीआरएम को अधिकार दिया गया था कि वह अपने हिसाब से प्लेटफार्म टिकट का दर तय कर सकते हैं।

कोरोना काल में सीतामढ़ी जंक्शन पर प्लेटफार्म टिकट का दर 50 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया था। इससे पूर्व भी कई बार प्लेटफार्म टिकट व रेलवे परिसर में इंट्री कादर बढ़ाया जा चुका है। उधर रेलवे मंत्रालय से पत्र आने के बाद मंडल प्रशासन ने सभी स्टेशन अधीक्षक को इस बात की जानकारी दे दी है।

Team.