हथियार लहराकर सेल्फी लेते दो युवकों की तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एक हाथ में सिक्सर और दूसरे हाथ में देसी कट्टा लिए युवकों की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट होने के बाद प्रभारी एसपी सह डीएसपी मुख्यालय-2 रामकृष्ण कुमार के निर्देश पर डुमरा थाने की पुलिस युवकों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। शनिवार की देर शाम तक युवकों की तलाश जारी है। हालांकि, पुलिस को कामयाबी नहीं मिल सकी है।

एक युवक की नहीं हो सकी पहचान

मामला डुमरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। तस्वीर में दिख रहे एक युवक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के परोहा निवासी सुजीत कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सुजीत के पिता डुमरा थाने में चौकीदार के पद पर तैनात थे। अब उनकी मृत्यु हो चुकी है। दूसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

प्रभारी एसपी सह डीएसपी मुख्यालय-2 रामकृष्ण कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही डुमरा थाना पुलिस को मामले की जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया है। वहीं बताया है कि मामला सत्य पाए जाने पर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

बताते चलें कि शुक्रवार की शाम हथियार लहराते दो युवकों के सेल्फी लेने की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। तस्वीर किसी अमरनाथ कुमार नामक युवक के फेसबुक आईडी से पोस्ट किया गया है। शनिवार को मामला तेजी से सर्कुलेट होने के बाद पुलिस की टीम एक्शन में आई और छापेमारी शुरू की। इधर, तस्वीर वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हैं।

INPUT : JAGRAN