अगस्त माह में बैंकिंग कामकाज को लेकर थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। बैंकिंग काम समय रहते निपटाना होगा क्योंकि पूरे माह में कुल नौ दिन बैंकों में अवकाश है। इसमें साप्ताहिक रविवार व शनिवार के साथ त्योहारी छुटि्टयां शामिल हैं। अगस्त माह बैंककर्मियों तो सहूलियत देगा लेकिन ग्राहकों के लिए थोड़ा मुश्किल भरा रहेगा।

नौ दिन ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। इसमें चार रविवार और दो शनिवार का साप्ताहिक अवकाश है। इसके अलावा तीन त्योहारी छुटि्टयां हैं। इसमें मुहर्रम (Muharram), स्वतंत्रता दिवस (Independece Day) और कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) की छुट्टी शामिल है। आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन (All India Bank Officers Association) के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने कहा कि 07, 14, 21, और 28 अगस्त को रविवार पड़ रहा है। इसलिए बैंक में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 13 और 27 अगस्त को माह का दूसरा एवं चौथा शनिवार है। नियमानुसार दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। छह साप्ताहिक अवकाश के बाद तीन त्योहारी छुटि्टयां भी अगस्त में हैं।

अवकाश के दौरान भी बाधित नहीं होगी एटीएम सेवा

न्होंने कहा कि नौ अगस्त को मुहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 19 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश है। इस तरह से अगस्त में कुल नौ दिन बैंकों का शटर गिरा रहेगा। उन्होंने कहा कि हालांकि इसके बावजूद ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी। वजह यह कि अवकाश के दौरान भी एटीएम सेवा बाधित नहीं रहेगी। इसके अलावा नेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग भी ग्राहकों को निर्बाध रूप से मिलती रहेगी। डीएन त्रिवेदी ने कहा कि ग्राहकों के लिए यह भी अच्छी बात है कि कोई भी अवकाश लगातार नहीं है। यानी एक दिन बैंक बंद रहेगा तो अगले ही दिन खुल भी जाएगा। लगातार दो या तीन दिन का अवकाश पूरे माह में एक बार भी नहीं आएगा। इससे भी ग्राहकों को सुविधा होगी।